
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। , साझी मलिक और बबीता फोगाट जैसी महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसी को लेकर पिछले दो दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया गया है। महिला पहलवानों के अलावा बजरंग पुनिया और रवि दहिया जैसे रेसलर ने भी बृजभूषण सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। सिर्फ उनको पद से हटाने का ही नहीं पहलवानों ने पूरे कुश्ती महासंघ को ही भंग करने की मांग कर दी है। इस बीच खेल मंत्रालय और पहलवानों के बीच एक बैठक भी हुई लेकिन उसका कोई संतोषजनक नतीजा नहीं निकला। ऐसे में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की है। अनुराग ठाकुर मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ में अपने कार्यक्रम को रद्द कर पहलवानों से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस मुलाकात में लगभग सभी बड़े पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और रवि दहिया शामिल रहे।IAO अध्यक्ष ने दिलाया न्याय का भरोसाकुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच मामले को बढ़ते देख भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने अब संज्ञान लिया है। एसोसिएशन अध्यक्ष पीटी उषा ने ट्वीट करके और भी खिलाड़ियों को आगे आने के लिए कहा है। अपने एक बयान में पीटी उषा ने कहा कि, ‘अध्यक्ष के तौर पर मैं पहलवानों के इस मुद्दे पर और सदस्यों से चर्चा कर रही हूं। एथलीटों की भलाई करना ही आईओए का पहला काम है। इसके साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया है कि देश के किसी भी एथलीट को अगर कोई समस्या है तो वह आगे आएं अपनी समस्याओं पर हमसे चर्चा करें।’उन्होंने कहा, ‘मैं यही चाहती हूं कि सभी को न्याय मिले और इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच की जाएगी। इसके अलावा हमने भविष्य में इस तरह की मुश्किलों से निपटने के लिए एक कमेटी गठन करने का फैसला किया है।’बृजभूषण पर लगा है गंभीर आरोपभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। पहलवान विनेश फोगाट कहा कि अध्यक्ष पद के गरिमा को तार तार करते हुए बृजभूषण सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया और उनके पास इसका सबूत है। विनेश फोगाट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बृजभूषण ने यूपी की महिला पहलवानों का करियर खराब किया और वह महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों के पहलवानों का करियर बर्बाद करेंगे। वह मुझसे दो मिनट भी आंख में आंख डालकर बात नहीं कर सकते हैं।