
शव के टुकड़े किए
सूत्रों ने बताया कि हत्यारे ने शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर उसे फेंका था। शव खराब न हो, इसलिए उसे फ्रिज में रखा गया था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की खबर से दिल्ली दहल गई थी। अब ये नई घटना भी दहलाने वाली है। बताया जा रहा है कि मां और बेटे पिता की हरकतों से परेशान थे। खबरों के मुताबिक मृतक अंजन के दूसरी औरतों से संबंध थे जिससे परिवार परेशान था। मृतक की शराब की लत से भी मां-बेटे परेशान थे।
बदबू से हुआ घटना का खुलासा
दरअसल, मां-बेटे फ्रिज में रखे शव के टुकड़े को रात में पास के ही रामलीला ग्राउंड में फेंक देते थे। लेकिन जब वहां बदबू फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बाद में वहां शव के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने इसके बाद आसपास के थाने में मिसिंग लोगों की शिकायत जांचने लगी और तहकीकात आगे बढ़ने पर ये खुलासा हुआ।