IIT मद्रास के एक और छात्र ने की ‘आत्महत्या’, पिछले चार माह में चौथा मामला

चेन्नई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रावास के कमरे में शुक्रवार को एक छात्र का शव लटका मिला। केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र की आत्महत्या से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। अगर पुलिस इसकी पुष्टि करती है तो आईआईटी मद्रास में इस साल आत्महत्या का यह चौथा मामला होगा। आईआईटी मद्रास ने एक बयान में मौत की पुष्टि की लेकिन कहा कि कारण अभी भी अज्ञात है।इसे भी पढ़ें: अब सुधरेंगे MCD स्कूलों के हालात? दिल्ली सरकार ने जारी किया 400 करोड़ रुपये का फंडइससे पहले 1 अप्रैल को आईआईटी-मद्रास के एक 32 वर्षीय पीएचडी छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मार्च में थर्ड ईयर के एक छात्र ने इसी परिसर में आत्महत्या कर ली थी। वह आंध्र प्रदेश के रहने वाला था। फरवरी में महाराष्ट्र के एक रिसर्च स्कॉलर का शव उनके कमरे में लटका मिला था। इसे भी पढ़ें: Britain Hindu Student: ब्रिटेन के स्कूल में मुस्लिम कट्टरपंथियों का निशाना बन रहे हिंदू छात्र, धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा दबाव, लड़की पर फेंका बीफआईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा कि 21 अप्रैल 2023 की दोपहर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक स्नातक छात्र के छात्रावास के कमरे में असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है। संस्थान ने अपना एक खोया है और पेशेवर समुदाय ने एक अच्छा छात्र खोया है। निधन का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच कर रही है। माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।