मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हिन्दूवादी नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. इसके पहले हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी. हालांकि, अब हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉक्टर अनीष अरझरे को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसकी शिकायत हिन्दू नेता डॉक्टर अनीष अरझरे ने कोतवाली पुलिस से की है. फिलहाल, इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, खंडवा में अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाना शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे डॉक्टर अनीष अरझरे ने बताया कि बीते 6 फरवरी को मुस्लिम समाज के कुछ लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देने गए थे. ज्ञापन देने का वह वीडियो उन्होंने आज देखा, जिसमे एक व्यक्ति जो ज्ञापन लिए हुए खड़ा था. उसने डाक्टर अनीष अरझरे का नाम लिया तो उसके पीछे खडा आरिफ निवासी छोटी बोरगांव पंधाना रोड़ यह बोलते हुए दिखाई दे रहा है कि अनीष अरझरे अकेले में मिल जायेगा तो चाकू मार दूंगा.
क्या है मामला?
वहीं, सोशल मीडिया से मिले वीडियो को पेन ड्राइव में लेकर थाने पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉक्टर अनीष अरझरे में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरिफ द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो उसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी.
गौरतलब है कि, पिछले साल अगस्त महीने में मोहर्रम के जुलूस में प्रतिबंधित नारा लगाए जाने के मामले में 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.नारे लगाने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देने पर हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी. कमेंट करने वाले जवाब देते लिखा था कि जल्द ही अशोक पालीवाल का सर तन से जुदा होगा.
डॉक्टर अरझरे अपने बयानों से आए कट्टरपंथियों के निशाने पर
इसके बाद दिसंबर महीने में हिंदूवादी नेता पालीवाल नाम लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर धमकी दी गई थी. हिंदूवादी नेता और महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल के समर्थकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.
दरअसल, खंडवा जिले को अत्यधिक संवेदनशील जिलों में गिना जाता है .यहां हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉक्टर अनीष अरझरे कि सक्रियता कि वजह से लव जिहाद के कई मामले सामने आए. हिन्दू जागरण मंच ने ऐसे लोगों कि पहचान कर उन्हें पुलिस को सौंपा है. इसके बाद अपने एक विवादित बयान की वजह से वे कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए.
थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई
हालांकि, अपने उस विवादित बयान से किनारा करते हुए डॉक्टर अनीष अरझरे ने स्पष्टीकरण भी जारी किया. बावजूद इसके उन्हें जान से मारने कि धमकी मिल रही है . धमकी देने वाले आरोपी कि पहचान कर उन्होंने कोतवाली थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई और वह वीडियो भी पुलिस को सौंपा , जिसमें उन्हें धमकी दी गई.
डॉक्टर अरझरे कि शिकायत पर कोतवाली पुलिस फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल कर रही है . इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौर ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी.