टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रचा है। दरअसल, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। आर अश्विन ने एक बार फिर सेटेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया। आर अश्विन ने 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया। इतने ही अवॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में जीते हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 9 बार टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है, जबकि रिचर्ड हेडली, इमरान खान और शेन वॉर्न ने 8-8 बार टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का गौरव हासिल किया था। अश्विन पहले से ही भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट मैच के साथ बन गए थे, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा था। अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में बल्ले से एक शतक के साथ 114 रन बनाए, जबकि 11 विकेट उन्होंने इस सीरीज में चटकाए। चेन्नई टेस्ट मैच में शतक के साथ-साथ पारी में 6 विकेट भी निकाले थे। वहीं कानपुर टेस्ट मैच में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन गेंद से दोनों पारियों में 5 विकेट निकाले। दूसरी पारी में पहले तीन विकेट उन्हें को मिले थे। अश्विन ने लगातार 13 ओवर गेंदबाजी पहली पारी में की। पहले दो विकेट उनको मैच के चौथे दिन मिले थे। टेस्ट क्रिकेट में वे 500 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। वे 5000 से ज्यादा रन भी टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं।