ऑस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी ने छोड़ा मैदान, टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस लौटा घर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के भारत दौरे () के बीच से घर लौटने का सिलसिला जारी है। सीरीज के पहले मैच के बाद मिशेल स्वेप्सन वापस चले गए थे। फिर जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर चोट की वजह से दौरे से बाहर हो गए। कप्तान पैट कमिंस भी अपने घर वापस लौट चुके हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंदौर टेस्ट से पहले वापस लौट आएंगे। इस बीच ऑलराउंडर भी वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं। घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे एगरराष्ट्रीय चयनकर्ता टोनी डोडेमैड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली टेस्ट टीम से रिलीज होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं। एगर घरेलू टूर्नामेंट के अंतिम चरण में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे। टोनी डोडेमैड ने कहा, ‘एगर ने कड़ी मेहनत की है, उन्होंने टीम का समर्थन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काम किया है।’एश्टन एगर बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश लौट गए हैं। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को नागपुर में पहले टेस्ट के लिए उनके ऊपर चुना गया था। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीन स्पिनरों को चुना, लेकिन एगर को मौका नहीं मिला। इस मैच में मैथ्यू कुहनमैन ने डेब्यू किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है। फाइनल मैच नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।डोडेमैड ने कहा- पहले टेस्ट में काफी करीबी फैसले से एगर को बाहर बैठना पड़ा। दूसरे टेस्ट से पहले मैथ्यू कुहनमैन आ गए। यहां भी करीबी फैसला था लेकिन हमने माना कि मैथ्यू का स्टाइल परिस्थितियों के हिसाब से ज्यादा बेहतर है। वनडे के लिए लौटेंगे17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज होनी है। इस तीन मैचों की सीरीज के लिए एगर वापसा लौट सकते हैं। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले एश्टन एगर ने 5 टेस्ट, 20 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 9, वनडे में 18 और टी20 में 48 विकेट हैं। डेब्यू टेस्ट में 11वें नंबर पर आकर उन्होंने रिकॉर्ड 98 रनों की पारी खेली थी।