इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हर इंडस्ट्री आर्थिक संकट की मार झेल रही है। इसका असर पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस पीआईए (Pakistan International Airlines) पर भी पड़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीआईए का एक प्लेन जर्जर हालत में एयरपोर्ट पर खड़ा देखा जा सकता है। कई लोगों ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तान को ट्रोल किया। ट्विटर यूजर्स ने कमेंट्स में पाकिस्तान की कंगाली पर तंज कसते हुए कहा, ‘इन्हें कश्मीर चाहिए।’सिर्फ 15 सेकेंड के इस वीडियो में पीआईए का एक यात्री विमान रनवे पर खड़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा अज्ञात शख्स कहता है, ‘हवाई जहाज को पेंट कराने के पैसे नहीं हैं इन भिखारियों के पास। हालात देखें इनकी, और चाहिए इन्हें कश्मीर।’ हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो कब का और कहां का है और इसे किसने रिकॉर्ड किया इसलिए इसकी पुष्टि करना मुश्किल है। लोगों के पास नहीं है खानापाकिस्तान से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिखाते हैं कि मुल्क में परिस्थितियां अब बेहद गंभीर हो चुकी हैं। लोगों के पास न खाना है और न आय का कोई पुख्ता स्रोत। सरकार की तरफ से भी जनता को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। बीते दिनों पाकिस्तानी पत्रकार शोएब राजा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक आम पाकिस्तानी नागरिक अपना दर्द बताते हुए भावुक हो जाता है। रो रही अवाम, वित्त मंत्री बता रहे अफवाहेंवह कहता है कि एक वक्त पर उसका परिवार तीन वक्त का खाना खाता था लेकिन अब उनके पास दो टाइम की रोटी भी नहीं है। शख्स कहता है, ‘मेरे बच्चे परेशान हैं। सुबह उनको नाश्ता करवा कर आया था। उन्होंने दोपहर का खाना नहीं खाया। पूरा दिन मेहनत करने के बाद भी सिर्फ 500-600 रुपए की कमाई होती है। किससे कहें, हमारी कौन सुनेगा?’ यह कहते हुए उसकी आंख में आंसू थे। लेकिन पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार की मानें तो देश में ‘सब कुछ सही दिशा में जा रहा है’ और ‘पाकिस्तान विरोधी तत्व सिर्फ आर्थिक संकट की अफवाहें’ उड़ा रहे हैं।