अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि किसी ने वायलिन सुनते हुए सर्जरी कराई तो किसी डॉक्टर ने गिटार सुनते हुए बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया। यह अपने आप में रोचक है, क्योंकि सर्जरी इतनी आसान नहीं होती है। कई बार तो मरीज बेहाश हो जाते हैं, लेकिन इस फैन का जुनून 7वें आसमान पर था। उसने फुटबॉल मैच देखते हुए पूरी सर्जरी कराई।
भारत के धाकड़ बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट करते हुए इस शख्स के लिए फीफा से ट्रॉफी के लिए पूछा है। उन्होंने लिखा- फीफा, आपको नहीं लगता कि यह जेंटलमैन किसी ट्रॉफी का हकदार है? बता दें कि यह तस्वीर पोलैंड के किल्स की है। तस्वीर में किल्स के सामने टीवी पर फुटबॉल मैच चल रहा है, जबकि उनके आस-पास मेडिकल स्टाफ है।
उल्लेखनीय है कि Notes from Poland नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर हुई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- पोलैंड में किल्स स्पाइनल एनेस्थीसिया के तहत ऑपरेशन के बावजूद फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच देखता रहा। यह तस्वीर अस्पताल की है। आनंद महिन्द्रा ने इसी पोस्ट पर रिप्लाय किया है।