Amit Shah की रविवार की रैली से गोवा में होगी भाजपा के 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत

पणजी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पोंडा में रविवार को होने वाली रैली से गोवा में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की शुरुआत होगी। यह बात पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कही।
भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि शाह रविवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्य पहुंचेंगे, संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे और फिर पणजी से करीब 30 किलोमीटर दूर फरागुडी नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम रैली में 25,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं। सहयोगी भी हिस्सा लेंगे। इस सभा से गोवा में भाजपा के लोकसभा अभियान की शुरुआत होगी।’’
सवाईकर ने विश्वास जताया कि भाजपा गोवा की दोनों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी।
संयोग से, सवाईकर 2019 के चुनाव में दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा से हार गए थे।