जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने यह जानकारी दी।
भाजपा 23 जून को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।
रविंदर रैना ने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जम्मू संसदीय क्षेत्र में 23 जून को जम्मू शहर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे। ’’इसे भी पढ़ें: ED ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को किया गिरफ्ताररविंदर रैना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए आयोजित एक महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रैलियों में शामिल होने के लिए जनता को लामबंद करने के लिए अधिक समय देना होगा, जिसमें अमित शाह की एक रैली भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान को जनता से भारी समर्थन मिला है और जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।