चीन में कोरोना के हाहाकार के बीच भारत सरकार अलर्ट, जानें क्या लिए गए अब तक बड़े फैसले

नई दिल्ली : चीन में कोरोना के हाहाकार का असर भारत में देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए पहले ही ऐक्शन मोड में आ गई है। एक दिन पहले ही केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेसिंग कराने को पत्र लिखा था। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी हुई। बैठक में देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुआ। बैठक के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लोगों से मास्क पहनने और वैक्सीनेशन की सलाह के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने को कहा गया है। आइए जानते हैं कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने अब तक कोरोना को लेकर क्या-क्या कदम उठाए हैं।

एयरपोर्ट पर होगी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंगकोरोना पर समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने लोगों को टीकाकरण कराने एवं मास्क पहनने की सलाह दी। सरकार ने कहा कि एयरपोर्ट पर चीन एवं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ के सैंपल की रैंडम आधार पर कोरोना वायरस की जांच के लिए लिए जाएंगे। महाराष्ट्र में भी एयरपोर्ट पर थर्मल टेस्टिंग की जा रही है। कर्नाटक सरकार ने भी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करने का फैसला किया है।

जीनोम सिक्वेसिंग के लिए मॉनिटरिंग मजबूतसरकार की तरफ से कोविड के पॉजिटिव सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने पर जोर है। इससे यदि देश में कोविड-19 का कोई नया स्वरूप हो, तो उसकी समय रहते भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के जरिये पहचान की जा सकेगी।

दिल्ली से लेकर अरुणाचल में जीनोम सिक्वेंसिंगकेंद्र सरकार की तरफ से जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे लेटर का असर दिख रहा है। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों के जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमित पाए गए लोगों के नमूनों का ‘जीनोम अनुक्रमण’ सुनिश्चित करें।

महाराष्ट्र, उत्तराखंड से लेकर झारखंड सरकार एक्टिवमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति का अध्ययन करने के लिए एक कार्यबल या एक समिति का गठन करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. तानाजी सावंत ने कहा कि मैंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 का प्रसार नहीं होने देने के लिए नियमित रूप से जांच और निगरानी की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कोविड से निपटने के लिए हमने सभी निर्देष जारी कर दिए हैं। भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देश का हम पालन करेंगे। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है मगर चीन में कोरोना के मामले आ रहे हैं इसलिए राज्य अलर्ट है।

यूपी में डिप्टी सीएम ने जारी किया अलर्टयूपी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था शुरू करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करेंकेंद्र की तरफ से लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार का पालन करने और टीका लगवाने को कहा गया है। केंद्र की तरफ से कहा गया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

देश में चीनी वेरिएंट के तीन केसदेश में अब तक ओमिक्रॉन सबवैरिएंट बीएफ.7 के कुल तीन मामले पाए गए हैं। अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा बीएफ.7 के पहले मामले का पता चला था। इसके बाद उसी महीने एक और मामला सामने आया था। नवंबर में इस वैरिएंट का तीसरा मामला ओडिशा में सामने आया था। चीन में कोरोना विस्फोट ओमीक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित हैं। इसमें मुख्य रूप से बीए.5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे हैं।

देश में घट रहा है कोरोना संक्रमण
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण घट रहा है। 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में कोविड-19 के औसत नये मामले घटकर 158 रह गये। हालांकि, वैश्विक स्तर पर पिछले छह हफ्तों से कोविड-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है। 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विश्व में कोविड-19 के 5.9 लाख नये औसत मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 के नए मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन देश में समग्र रूप से कोविड-19 के मामले घट रहे हैं। देश में 20 दिसंबर, 2022 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना के नए कोविड-19 मामलों में इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)