जब अपनी तकलीफ भूल सेल्‍फी लेने लगी महिला… एक्‍ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति इरानी को अमेठी वालों ने दिया सेलिब्रिटी का दर्जा

माधव सिंह, रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दूसरे दिन दौरे की शुरुआत डीह ब्लॉक के टेकारी दादू गांव से किया। लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। इनके निदान के लिए स्‍मृति ने अफसरों को जरूरी निर्देश दिया। इस मौके पर उन्‍होंने इशारों में ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी की जनता 2019 से अपने सांसद को ग्राम सभा और बूथ स्तर तक समस्याओं को दूर करते देखा है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है।अभिनेत्री से राजनेता बनी स्मृति इरानी का सेलिब्रिटी दर्जा आज भी बरकरार है। पिछले दो दिनों से अपने लोकसभा इलाके के रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा क्षेत्र में इसकी एक बानगी सामने देखने को मिली। यहां फरियाद लेकर आई महिला भीषण गर्मी में किसी तरह भीड़ को चीरती हुई स्मृति इरानी तक पहुंची। यहां पहुंचते ही अपनी समस्या भूलकर स्‍मृति इरानी के साथ सेल्फी लेने में व्‍यस्‍त हो गई। स्मृति इरानी इन दिनों लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा में लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम कर रही हैं। ‘मैं अमेठी के इतिहास की पहली सांसद जो…’सोमवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंची स्मृति इरानी ने आज डीह ब्लॉक के टेकारी दांदू से जनसंवाद कार्यक्रम शुरू कर डीह कस्बे पहुंचीं तो यहां बीज भंडार प्रांगण में फरियादी उनका इंतजार करते मिले। स्मृति यहां न केवल एक एक फरियादियों से मिलीं बल्कि उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देशित भी किया। स्मृति इरानी ने कहा कि वह 2014 से लगातार अमेठी के लोगों से मिलती रही हैं। 2019 से वह बूथ स्तर तक पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने का प्रयास करती रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी के इतिहास में शायद मैं पहली सांसद हूं जो ‘सरकार आपके द्वार’ की परिकल्पना को साकार करते हुए ग्रामीणों के पास तक पहुंचती हूं। इशारों में ही राहुल गांधी पर साधा निशानास्मृति इरानी ने इशारों में ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी की जनता ने 2019 से अपने सांसद को ग्राम सभा स्तर व बूथ स्तर तक समस्याओं को निस्तारित करने के लिए देखा है। इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। समस्याओं के निस्तारण में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का बहुत योगदान रहा है जिसकी बदौलत अमेठी की जनता की समस्या निस्तारित हुई है।