अर्श से फर्श पर… कुछ महीने पहले तक थे अमेरिका के बड़े रईस, अब जेल में रहना होगा 115 साल!

नई दिल्ली: डिजिटल एसेट एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड (Sam Bankman-Fried) को धोखाधड़ी और जालसाली के सभी सातों आरोपों में दोषी करार दिया गया है। उनकी सजा पर अगले साल 28 मार्च को सुनवाई होगी। जानकारों का कहना है कि बैंकमैन-फ्राइड 115 साल जेल की सजा हो सकती है। बैंकमैन-फ्राइड पर करीब 10 अरब डॉलर के कस्टमर फंड के गबन का आरोप था। साथ ही उन पर निवेशकों को धोखा देने और मनी लॉड्रिंग के भी आरोप थे। बैंकमैन-फ्राइड कुछ महीने पहले तक दुनिया के बड़े रईसों में से एक थे। उनकी नेटवर्थ 26 अरब डॉलर थी। वह अमेरिका के 41वें और दुनिया के 60वें सबसे बड़े रईस थे। पूरी दुनिया में उनका रुतबा था।लेकिन आज स्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। एफटीएक्स डूब चुकी है और 31 साल के बैंकमैन-फ्राइड आज जेल की काल कोठरी में बंद हैं। FTX दिवालिया होने से पहले दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज था लेकिन उस पर ग्राहकों के साथ धोखा करने और उनके पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप था। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इससे क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया था। ‘द किंग ऑफ क्रिप्टो’ के नाम से मशहूर बैंकमैन-फ्राइड की जमानत 11 अगस्त को खत्म कर दी गई थी। बैंकमैन-फ्राइड ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर ग्राहकों के धन का दुरुपयोग नहीं किया लेकिन अदालत ने उनकी दलील को नहीं माना। अर्श से फर्श परबैंकमैन-फ्राइड के मुकदमे पर दुनिया की नजर लगी हुई थी क्योंकि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के इससे प्रभावित होने की आशंका है। पिछले साल एफटीएक्स के डूबने के बाद यह इंडस्ट्री अब तक संभल नहीं पाई है। बैंकमैन-फ्राइड को कभी क्रिप्टो इंडस्ट्री का पोस्टर बॉय माना जाता था। कई जानी-मानी हस्तियों के साथ उनकी करीबी थी। एफटीएक्स की चमत्कारिक तेजी के कारण उन्हें द किंग ऑफ क्रिप्टो का खिताब मिला था। लेकिन 31 साल की उम्र में ही बैंकमैन-फ्राइड की दुनिया बदल गई है। अचानक वह अर्श से फर्श पर आ चुके हैं। एफटीएक्स में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी को एनरॉन से भी बड़ा फ्रॉड माना जा रहा है।