रूस और यूक्रेन की जंग नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. पुतिन की फौज ने सोमवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. इस हमले में कई लोगों की मौत हुई. इस बीच यूक्रेन की मदद कर रहे देश भी अब बड़ी परेशानी में फंस गए हैं. यूक्रेन को हथियार की सप्लाई करने वाले देशों के भंडार में कमी आ गई है. अमेरिका एंटी टैंक वेपन्स की कमी से जूझ रहा है. अमेरिकी भंडार के कई हथियार निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. NATO ने हथियार कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने को कहा है. देखिए रिपोर्ट