वॉशिंगटन: ईरान के मिसाइल हमलों के खिलाफ अमेरिका भी डटकर खड़ा हो गया है। राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सेना को आदेश दिया है कि वे ईरानी मिसाइलों को तुरंत मार गिराएं। इस बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य तैनाती को और बढ़ा दिया है। सैकड़ों की संख्या में अमेरिकी लड़ाकू विमान मध्य पूर्व के सैन्य अड्डों पर पहुंच चुके हैं। दो अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और लगभग एक लाख जवान पहले से ही इजरायल की रक्षा में खड़े हैं। ईरान के मिसाइल हमलों की सूचना आने के बाद से राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में डटे हुए हैं।व्हाइट हाउस ने क्या कहाव्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं। दोनों नेता अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है।अमेरिकी सैन्य ठिकाने सुरक्षितवाशिंगटन पोस्ट ने पेंटागन के तीन अज्ञात अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इजरायल में ईरानी मिसाइल हमले के दौरान मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों को निशाना नहीं बनाया गया था। ईरान से जुड़े इराकी समूह ने पहले भी इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे हैं। लेकिन, इस बार ईरानी मिलिशिया अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमलों को लेकर सतर्क हैं।ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर कसा तंजपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले पर एक बयान जारी किया। उन्होंने बयान में दावा किया गया कि “दुनिया जल रही है” और अमेरिकी नेतृत्व गायब है। ट्रंप ने तीसरे व्यक्ति के रूप में खुद का जिक्र करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के तहत, मध्य पूर्व में हम किसी भी युद्ध में नहीं थे।” उन्होंने अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि अगर वह व्हाइट हाउस में होते तो हमास का 7 अक्टूबर का हमला नहीं होता।ईरान से अब तुरंत कोई खतरा नहींआईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि वर्तमान में ईरान से इजरायल की ओर कोई अतिरिक्त खतरा नहीं है। यह दर्शाता है कि मिसाइल हमला खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि निवासियों को कुछ समय पहले सूचित किया गया है कि वे एक घंटे के बाद बम शेल्टर्स को छोड़ सकते हैं। हैगरी ने कहा, “रक्षा के दौरान, हमने काफी मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। देश के केंद्र और दक्षिण के क्षेत्रों में कुछ मिसाइलें गिरी हैं।”