बागेश्वर धाम में गजब की आस्था, बच्चे संग 100 KM का सफर तय कर अर्जी लगाने निकला ये दिव्यांग

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम की महिमा अब सिर्फ प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में भी धूम मचा रही है. ऐसे भी भक्त देखने को मिलते हैं, जो अपनी श्रद्धा की वशीभूत होकर अलग-अलग तरीकों से बालाजी सरकार के दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक दिव्यांग भक्त, जो बालाजी के दरबार मे अपनी अर्जी लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से ट्राईसाइकल पर चले जा रहे है. इतना ही नहीं उसके साथ में पत्नी और एक छोटा मासूम बेटा भी साथ बागेश्वर धाम जा रहा है.
यह दिव्यांग भक्त छतरपुर जिले के मड़देवरा के रहने वाला है. जिनका नाम हम्मन है. 5 साल पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उनके पैर नहीं बचे हैं. इसके चलते वो कोई काम नहीं कर पाते हैं. उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति जिनकी हालात बहुत ही नाजुक थी. कभी भी स्वर्गवास हो सकता था, लेकिन बागेश्वर धाम के दर्शन के बाद न सिर्फ वह स्वस्थ हो गया बल्कि अब चलते फिरते भी हैं. उन्हें ही देख कर हमारे भी मन मे आया कि वे भी बालाजी की शरण मे जाकर अपनी अर्जी लगाएं. इसके चलते हो सकता है. वे भी स्वस्थ हों जाएं और आने परिवार का पालन पोषण कर सकें.
रास्ते में लोगों ने मुहैय्या कराया खाना-पीना
बता दें कि हम्मन के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. परिवार में सभी के पालन पोषण की जिम्मेदारी हम्मन की है. बागेश्वर धाम की यात्रा के दौरान हम्मन को लोगों ने भरपूर सहयोग किया. बताते हैं रास्ते मे लोगों ने उनको खाना-पीना मुहैय्या कराया है. हम्मन अपने साथ अर्जी बांधने के लिए नारियल भी लेकर आया है. जो पड़ोसियों ने उसे दिया है ताकि जल्द ही स्वस्थ हो सके और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में लोगों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार इन दिनों बेहद चर्चा में है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर चतुर्थ विशाल 125 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करा रहे हैं. इस दौरान 125 वर-वधु एक साथ सात फेरे लेंगे.