Alumni Conference: अमेरिका में एल्युमिनी सम्मेलन का साक्षी बना DAVV, 100 से अधिक एल्युमिनी IT पेशेवर हुए शामिल

संयुक्त राज्य अमेरिका के सिलिकॉन वैली के ह्रदय में फ्रीमॉन्ट शहर, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के इतिहास में एल्युमिनी सम्मेलन के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम का साक्षी बना।