सारे चुनाव मिलकर लड़ेंगे… कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से MVA के हौसले बुलंद, पवार के घर हुई बैठक

मुंबई: कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के बाद रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर महाविकास आघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला हुआ कि महाविकास आघाड़ी विधानसभा, लोकल बॉडी और लोकसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी। इसी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर शुरुआती दौर की चर्चा भी हुई। बैठक के बाद कहा गया कि सहमति बन गई है राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव तीनों पार्टियां मिल कर लड़ेंगी। सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद एमवीए कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोगों तक कैसे पहुंचाएं इस पर चर्चा हुई। संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पार्टी (एमवीए) में कोई गलतफहमी नहीं है। अगर कर्नाटक में 40 फीसदी करप्शन है तो महाराष्ट्र में 100 फीसदी करप्शन है।’एमवीए गठबंधन के नेताओं ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थिति आवास ‘सिल्वर ओक’ पर बैठक की। इसमें उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, सुप्रिया सुले, अजित पवार समेत कई बड़े चेहरे शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी चर्चा हुई। संजय राउत ने कहा कि ‘एमवीए में कोई मतभेद नहीं है। कर्नाटक में कांग्रेस की ही नहीं बल्कि विपक्षी की भी जीत हुई है। इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा।’राउत ने कहा, ‘कर्नाटक की जीत महाराष्ट्र भी दोहराएगा।’ जयंत पाटील ने कहा कि एमवीए के नेता राज्य के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा कर एमवीए को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के चुनाव परिणामों का इस बैठक में विश्लेषण किया गया। 16 विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भी चर्चा हुई। आगे क्या होने की संभावना है, इस पर चर्चा हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को दी गई जिम्मेदारी की भी समीक्षा की गई है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी और मोदी-शाह के खिलाफ कर्नाटक के लोगों ने अपना गुस्सा वोटों के जरिए जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी की संयुक्त जनसभाएं एक बार फिर शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगली सभा पुणे में होगी और पुणे में होने वाली बैठक में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। नवभारत टाइम्स से मिले इनपुट के साथ