मेकअप का खर्चा नहीं उठाता, सूरत पर ताने मारता है… अलीगढ़ की महिला के तलाक मांगने का कारण तो जानिए

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पति पत्नी के विवाद से जुड़ा एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पति के बेज्जती करने और खराब व्यवहार के चलते महिला ने तलाक के लिए आवेदन किया है। महिला का आरोप है कि पति उसे मेकअप के लिए पैसे नहीं देता है। साथ ही कहता है कि उसकी शक्ल अच्छी नहीं है। आरोप है कि पति उसे अपने साथ रहने लायक न होने की बात भी कहता है। इसके साथ ही महिला ने अपने सास और ससुर पर भी कई आरोप लगाए है।

सिविल लाइन पुलिस थाने की रहने वाली एक महिला ने फैमिली कोर्ट में पति से तलाक लेने के लिए ऐप्लीकेशन फाइल की है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली के रहने वाले लड़के से 2015 में उसकी शादी हुई थी। कुछ समय तक सब ठीक था, लेकिन बाद में पति बुरा व्यवहार करने लगा। आरोप है कि पति पीड़िता को अच्छी शक्ल न होने की बात कहता है। वहीं मेकअप और खर्च के लिए पैसे मांगने पर पैसे देने से भी पति इनकार करता है। साथ ही उसे साथ न रहने लायक की बात का ताना अक्सर देता है।

देर रात घर से निकाला

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन पति और सास-ससुर ने उसे देर रात में घर से बाहर निकाल दिया। वहीं जब उसने अपने मां-बाप से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द सब ठीक हो जाएगा। हालांकि कोई मदद नहीं दी। पीड़िता ने बताया कि उसने शादी के बाद बहन से पैसे उधार लेकर ऑपरेशन कराया था, लेकिन पति ने वो पैसे भी वापस नहीं किए।