पीएनबी ग्राहकों के लिए अलर्ट, 12 दिसबंर तक नहीं किया यह काम तो नहीं कर पाएंगे पैसा का लेनदेन

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी (know-your-customer) अपडेट करने को कहा है। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के अकाउंट में केवाईसी अपडेट (KYC Update) होना है, उन्हें रजिस्टर्ड एड्रेस और मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के जरिए दो नोटिस भेजे गए हैं। अगर उन्होंने 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया तो उन्हें अकाउंट से पैसों का लेनदेन बंद हो सकता है। पीएनबी ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। इसमें कहा गया है कि आरबीआई (RBI) के नियमों के मुताबिक केवाईसी अपडेट करने अनिवार्य है।

बैंक का कहना है कि उसने 20 नवंबर और 21 नवंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी केवाईसी अपडेट के बारे में जानकारी पोस्ट की थी। साथ ही अखबारों में भी नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेट 30 सितंबर, 2022 तक ड्यू था तो आपको पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। 12 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट करवा दें। ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट से लेनदेन बंद हो सकता है।

कैसे होगा केवाईसी
केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको पहचान और एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर (Aadhar Number) और मोबाइल नंबर देना होगा। आप मेल भेजकर यह काम कर सकते हैं। साथ ही यह प्रोसेस आप बैंक की शाखा में जाकर में भी करवा सकते हैं। बैंक ने साफ किया है कि केवाईसी अपडेट के लिए बैंक की ओर से किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है। इसलिए आप किसी भी तरह के झांसे में न आएं। बैंक का कहना है कि अगर आपको किसी भी तरह की समस्या है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है। बैंक का नंबर 1800 180 2222, 1800 103 2222 और 0120-2490000 है। आप इन नंबरों पर संपर्क करके पता कर सकते हैं कि आपका केवाईसी पेंडिंग है या नहीं।