लखनऊः पहलवानों के साथ-साथ खेल जगत की तमाम हस्तियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया लेकिन इन सबमें जो एक नाम सीन से अपनी अनुपस्थिति को लेकर चर्चा में है, वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव का है। अखिलेश यादव ने अभी तक पहलवानों को समर्थन देने जैसा बयान नहीं दिया है और न ही जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। इसे लेकर जब बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि अखिलेश और वो बचपन के दोस्त हैं और अखिलेश उनकी सच्चाई जानते हैं। अखिलेश पर क्या बोले बृजभूषणबृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘सपा के नेता अखिलेश यादव हैं, जो मुझे बचपन से जानते हैं। वो सच भी जानते हैं। उत्तर प्रदेश में 80 फीसदी पहलवान समाजवादी विचारधारा को मानते हैं। वे मुझे नेताजी बुलाते हैं।’ सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में 10 हजार बच्चे पहलवानी करते हैं तो उनमें से 8 हजार ऐसे हैं जो समाजवादी परिवार से हैं। उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं? यह बात यूपी के हर नेता को पता है।कांग्रेस के नेता भी मेरे साथः बृजभूषणकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पहलवानों के साथ खड़े होने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के यहां कई नेताओं को पता है कि सच क्या है? देवरिया से लेकर लखीमपुर खीरी तक सब एक दूसरे को जानते हैं कि कौन क्या है? मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद करूंगा। प्रियंका गांधी बिना सोचे-समझे आरोप लगा रही हैं जबकि कांग्रेस के स्थानीय नेता भी मेरे साथ हैं। उन्होंने धरना देने वाले पहलवानों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए बड़ी बात नहीं है लेकिन वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देना चाहते हैं।