लखनऊ: में मंगलवार को जातीय जनगणना और यूपी सरकार के 2023-24 वित्त वर्ष के बजट पर ने अपना भाषण दिया। सदन में अखिलेश ने एक बार फिर जातिगत जनगणना की मांग की। अखिलेश यादव ने इस चर्चा के दौरान अन्य दलों से जनगणना की मांग पर समर्थन करने की बात कही।इस भाषण के बाच ओपी राजभर के कुछ बोलने पर अखिलेश ने उनसे सवालिया अंदाज में कहा- बताओ, तुम शूद्र हो या नहीं। हालांकि बाद में राजभर को भी जातीय जनगणना का समर्थक कहते हुए अखिलेश ने कई और बातें कही। अखिलेश ने योगी सरकार बनने के बाद सीएम आवास को गंगा जल से धुलवाने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए।देखिए विधानसभा में अखिलेश और राजभर का वो वीडियो: ये 5000 साल पुरानी लड़ाई: अखिलेशमंगलवार को अपन भाषण के दौरान जातीय जनगणना के मामले पर रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता सुनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘यह लड़ाई आज की नहीं है। यह लड़ाई पांच हजार साल पुरानी है।’ ‘मैंने रामचरितमानस के बारे में नहीं पूछा’अखिलेश यादव ने कहा- मैंने रामचरितमानस के बारे में नहीं पूछा था। मैंने कहा था कि नेता सदन बताएं कि शूद्र क्या है। उन्होंने कहा कि यही शूद्र अगर आपके ढाल नहीं बने तो आप सत्ता में कभी नहीं आ सकते हैं।’गंगाजल से CM आवास धुलवाने पर किए सवालअखिलेश ने योगी आदित्यनाथ के 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाने पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप किसी घर में गये होंगे तो गंगाजल से धोया होगा, यह कहां का सिद्धांत है।