मुंबई: मुख्यमंत्री की सरकार ( Government) में मंत्री और शिंदे सेना के मुख्य प्रवक्ता (Deepak Kesarkar) ने () को सरकार में शामिल होने का ऑफर दिया है। बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार इस समय विधानसभा में नेता विपक्ष हैं। केसरकर ने अजित पवार की जमकर तारीफ भी की है। केसरकर ने कहा है कि अजीत पवार के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह विपक्ष के नेता हैं, जिम्मेदार नेता हैं। अजित पवार जब बोलते हैं तो लोग उन्हें गंभीरता से लेते हैं। हमारी अपेक्षा है कि वह भी सरकार में शामिल हों। केसरकर ने कहा कि अजित पवार एक अनुभवी नेता हैं। उनके काम का फायदा राज्य की जनता को मिलना चाहिए।केसरकर के इस बयान के बयान के बाद एक बार फिर अजित पवार को लेकर नई अटकलबाजी शुरू हो गई है। इससे पहले भी अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की खबरें चली थीं, लेकिन अजित पवार ने ‘आखिरी सांस तक एनसीपी में ही रहूंगा’ यह बयान देकर मामला शांत कर दिया था। बाद में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पार्टी का प्रमुख पद छोड़ने की घोषणा को भी अजित को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए उठाया गया कदम बताया गया था। अब केसरकर के खुले ऑफर से एक बार फिर नई चर्चा शुरू हो गई है। अजित पवार राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं: सुप्रियादीपक केसरकर के इस बयान पर एनसीपी की कार्याध्यक्ष और महाराष्ट्र की प्रभारी सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं। जिस तरह हर फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की चाहत होती है, उनकी आवाज, उनका फोटो, उनका लुक और उनके हस्ताक्षर भी चलते हैं, वैसे ही अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं।