भोपाल (dailyhindinews.com)। यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों के अटैक की घटनाओं के बाद अब मध्य प्रदेश से भी भेड़िए के अटैक का मामला सामने आया है। यहां भेड़िए ने एक ही परिवार के 5 लोगों को हमला करके घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है।
खंडवा में देर रात को जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक भेड़िए ने हमला उन सब पर हमला कर दिया। इस हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग टीम औ पुलिस की टीम पहुंची, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।अब वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक भेड़िया देर रात करीब 2:30 बजे घर में घुसा।इसी दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया। वन विभाग के अधिकारी राकेश डामोर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘रेंज अधिकारी ने जानकारी दी थी कि सिंगाजी रेंज के मालगांव में अल सुबह किसी वन्य प्राणी ने हमला कर कर से पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया है। जिसके बाद स्टाफ उनकी निगरानी कर रहा है। उन्हें रेबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां दी जा रही है। साथी वन्य प्राणी की भी जांच की जा रही है। फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही है। अगर वन प्राणी के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी तो उसे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’
यूपी के बहराइच जिले में लोग दहशत में
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। हर रोज ये आदमखोर भेड़िए किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। अब तक 4 भेड़िये पकड़ लिए गए हैं, लेकिन कई अभी भी पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश में वन विभाग की कई टीमें जुटी हुई हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024