देश की जनता को एक तरह जहां मोदी सरकार के बजट से कोई रहत नहीं मिली तो वहीं, दूसरी तरफ बजट पेश होने के बाद अब जनता को महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने दूध की कीमत में फिर से इजाफा कर दिया। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब यह 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।Amul has increased prices of Amul pouch milk (All variants) by Rs 3 per litre: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/At3bxoGNPW— ANI (@ANI) February 3, 2023