
वीरमगाम दिखा अलग नजारा
अहमदाबाद ग्रामीण में आने वाले वीरमगाम सीट पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के रोड शो में अलग ही नजारा दिखाई दिया। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जब पार्टी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे तो उनके रोड शो में बीजेपी से अधिक भगवा झंडों की भरमार देखने को मिली। अभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। पाटीदार आंदोलन से निकले हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के गुजरात दौरों मेंं हिन्दू वाहिनी की भी सक्रियता देखने को मिल रही है। यही वजह थी कि योगी आदित्यनाथ के रोड शो में माहौला भगवामय दिखाई दिया। योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान जय श्री राम का भी उद्घोष हुआ। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सूरत के वराछा में रोड शो किया था, वहां पर भी उनका क्रेज देखने में आया था।
चार दौरों में 12 सभाएं, दो रोड शो
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार की शुरुआत 18 नवंबर से की थी। इसके बाद से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने जब गुजरात के मोरबी में पहली चुनावी सभा की थी तो बुलडोजर के जरिए उनका स्वागत किया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 21, 23 और 26 नवंबर को गुजरात में प्रचार के लिए पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ अभी तक द्वारका, कच्छ, मोरबी, सूरत, नसवाडी, महेमदाबाद, पोरबंदर, सोमनाथ, सुरेंद्र नगर, अमरेली, भरूच में सभाएं कर चुके हैं।
2017 में मिली थीं 99 सीटें
गुजरात में विधानसभा कुल सीटों की संख्या 182 है। इसमें 40 सीटें आरक्षित हैं। 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 13 सीटें अनुसूचित जाति के रिजर्व हैं। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का है। 2017 के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी मुश्किल से सरकार बचा पाने में सफल रही थी। दो दशक में पहली बार पार्टी की सीटों की संख्या दो अंकों में सिमट गई थी और बीजेपी सिर्फ 99 सीटें जीत सकती थी। कांग्रेस को 2017 के चुनाव 77 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस से गठबंधन करके लड़ी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) को 2 सीटें मिली और 1 सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विजयी हुई थी। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते थे। इनमें वडगाम से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की कांग्रेस के समर्थन से जीत हुई थी।