पति पत्नी के बीच जब अनबन अधिक होने लगती है या जब दोनों के बीच संबंध सुधर नहीं रहे होते हैं तो तलाक ही दोनों के बीच एक मात्र रास्ता बचता है। ऐसा ही तलाक का एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में देखने को मिला है। मगर यहां पति और पत्नी के बीच तलाक होने की वजह है पत्नी का महिला ना होगा। दरअसल पति एत्माद्दौला का आरोप है कि उसकी शादी धोखे से एक किन्नर से करवा दी गई, जिसकी जानकारी पति को शादी के बाद हुई। उसने पत्नी का काफी इलाज करवाया मगर इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिला। युवक की शादी वर्ष 2016 में हुई थी, जिसके बाद अब उसने अदालत में तलाक की अर्जी दी थी। वहीं अदालत ने इस पूरे मामले में युवक का पक्ष लेते हुए उसके तलाक को मंजूरी दे दी है। युवक की शादी को शून्य करार दिया गया है। बता दें कि वर्ष 2016 में शादी के बाद युवक को सुहादरात पर जानकारी मिली की उसकी पत्नी पूर्ण तौर पर महिला नहीं है। उसके निजी अंग पूर्ण विकसित नहीं है। ऐसे में युवक शुरुआती कई दिनों तक परेशान रहा, जिसके बाद में उसने डॉक्टर से संपर्क किया और अपनी पत्नी का इलाज करवाया। मगर इलाज करवाने के बाद भी उसकी पत्नी में कोई बदलाव नहीं आया, साथ ही ये भी कहा गया कि युवक की पत्नी कभी मां नहीं बन सकेगी। कोर्ट ने शादी की रद्दइसके बाद पति ने बदनामी के कारण शुरुआत में किसी को कुछ नहीं बताया। मगर बाद में उसने अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की। अदालत में लंबे अर्से तक मुरदमा चला, जिसके बाद अब फैसला सामने आया है। अदालत ने युवक द्वारा दाखिल की गई तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने दोनों के बीच की शादी को भी शून्य करार दिया है।