समाजवादी पार्टी को छोड़ने के बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान अब फिर से बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। उन्हें बीजेपी में भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य शामिल करवाएंगे। सोमवार 17 जुलाई को वो पार्टी में शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ में ही बीजेपी स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। पार्टी में शामिल होने के लिए दारा सिंह दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही दारा सिंह ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया है। मऊ के घोषी से विधायक दारा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को इस्तीफा सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि मैं दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट 354 से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं। बता दें कि दारा सिंह चौहान ने वर्ष 2022 में बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वो वन एवं पर्यावरण मंत्रालय संभाल चुके है। माना जा रहा है कि उन्होंने अब तक ये साफ नहीं किया है कि उन्होंने इत्सीफा क्यों दिया है। इस्तीफा दिए जाने के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि इस्तीफे के कारणों के बारे में बाद में बताउंगा। उन्होंने इस्तीफे पत्र में भी किसी कारण का जिक्र नहीं किया है। बता दें कि दारा सिंह चौहान ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बता दें कि दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश में 2017-22 की सरकार में मंत्री थी। मगर 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी का साथ चुना था। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान एक पिछड़े वर्ग के नेता है। लोकसभा चुनाव से चंद पहले उनकी वापसी से भाजपा को अधिक मजबूती मिलेगी। वहीं उनका समाजवादी पार्टी को छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका है।