ऊंट, हाथी और ऑक्टोपस के बाद अब ऊदबिलाव, पहले ही हो चुकी थी जापान की जीत की भविष्यवाणी

टोक्यो: 1990 से 2014 तक जर्मनी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच जीता, लेकिन इस बार जापान ने उसे पटक दिया। चार बार की चैंपियन जर्मनी की जापान से हार भले ही कई लोगों को पच नहीं रही हो। लोग इस उलटफेर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हो, लेकिन इस जीत की भविष्यवाणी तो पहले ही हो गई थी। जापान की राजधानी टोक्यो के एक मछली घर में रहने वाले ऊदबिलाव ने जापान की जीत का भविष्यवाणी की थी।

इस ऊदबिलाव का वीडियो जमकर शेयर हो रहा है, जहां मैच से पहले इस प्राणी को जापान की बाल्टी में गेंद डालते हुए देखा जा सकता है। जापान के क्योडो न्यूज की माने तो मैक्सेल एक्वा पार्क शिनागावा में 8 साल के मेल ऊदबिलाव ने भविष्यवाणी की थी। ऑक्टोपस पॉल, बिग हेड कछुआ, ऊंट शाहीन, हाथी नेली के बाद अब इस ऊदबिलाव की ही चर्चा है।

मैच में जर्मनी ने पहले हाफ में शानदार शुरुआत की थी। जर्मनी लगातार जापान के गोल पोस्ट में आक्रमण करती रही और 33वें मिनट में एल्काई गुंडोअन ने पेनल्टी पर टीम के लिए पहला गोल दागा था। हालांकि इसके बाद जर्मनी की टीम मौके बनाने में नाकाम रही। इस दौरान कई बार जर्मनी के खिलाड़ियों जापानी खेमे पर दबाव बनाने की कोशिश लेकिन रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों ने विरोधी की हर कोशिश को नाकाम किया। 70वें मिनट के बाद जापानी टीम को खुद को झोंक दिया और टीम के लिए पहला गोल दागकर मैच को बराबरी पर कर दिया। इसके बाद 83वें मिनट में एक और गोल के साथ जापान ने 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद जापान ने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जर्मनी को बराबरी का एक भी मौका नहीं दिया।