आखिर कहां छिपी है अतीक की बेगम शाइस्ता? ड्रोन से नजर, घर-घर चल रही तलाशी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में फरार की पत्नी की तलाशी के लिए यूपी एसटीएफ डोर-टू-डोर तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही कौशांबी और प्रयागराज बॉर्डर के इलाके में ड्रोन से नजर रख रही है। प्रयागराज के तराई इलाके में शाइस्ता के छिपे होने की आशंका है। कोखराज और संदीपन घाट इलाके के वीरान घरों में तलाशी अभियान चलाया गया है। यूपी पुलिस प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर चेकिंग सख्त कर दी है। पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता नदी के रास्ते फरार होने की फिराक मे है। पिछले 20 दिनों में तीन बार शाइस्ता परवीन को ट्रैक किया गयाशाइस्ता परवीन को अतीक अहमद के गुनाहों की सबसे बड़ी राजदार माना जा रहा है। शाइस्ता परवीन न असद और न अतीक-अशरफ को आखिरी बार देखने पहुंची। पुलिस के मुताबिक, पिछले 20 दिनों में तीन बार शाइस्ता परवीन को ट्रैक किया गया, लेकिन वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाइस्ता परवीन मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती है। साथ ही महिलाओं का समूह उसकी मदद कर रहा है। उसे पकड़ने के लिए अब तक सभी प्रयास विफल रहे हैं। यहां तक कि उसके पैतृक घर को भी वीरान पाया गया है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम24 फरवरी को वकील उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है। इस हत्याकांड में शाइस्ता नामजद है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। शाइस्ता की अग्रिम जमानत प्रयागराज एमपीएमएल कोर्ट खारिज कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाइस्ता अतीक गैंग की प्रमुख सदस्य थी और उससे मिलने के लिए अहमदाबाद की साबरमती जेल में मिलने के लिए कई बार गुजरात गई थी।