मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में कई घंटे सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ मिलने की पुष्टि नहीं हो सकी। टीम ने मंगलवार शाम को एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया लेकिन खबर लिखे जाने तक टीम को कही तेंदुआ नहीं मिल सका। अजनारा ली गार्डेन सोसायटी की फैसिलिटी ने मेसेज कर लोगों को फ्लैटों में ही रहने के लिए कहा है। गुलशन बेलिना सोसायटी में भी लोगों को फ्लैटों में ही रहने की सूचना भेजी गई है।
जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सूचना पर वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ या किसी अन्य जंगली जानवर की पुष्टि नहीं हो सकी। देर शाम को भी टीम ने सर्च अभियान चलाया। लोगों को फिर भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। तेंदुआ के देखे जाने के बाद लोगों में दहशत जैसी स्थिति देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को इस प्रकार की स्थिति से बचाव के लिए कुछ एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। लोगों को तेंदुआ के आक्रमण से बचाव के लिए आपको उसे छेड़ने की जगह खुद के बचाव के लिए काम करने की जरूरत है।