‘एक महीने बाद दिग्विजय से पूछ लेना की MP में दंगे क्यों नहीं हुए’, दिग्गी पर शाह का पलटवार

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP Chunav News) को लेकर बीजेपी ने जोर आजमाइश तेज कर दी है। असेंबली चुनाव को लेकर पार्टी ने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। अब केंद्रीय मंत्री (Amit Shah) ने भोपाल में बीजेपी सरकार के 20 साल का रिपोर्ट जारी किया। इस दौरान शाह ने दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर उनके एक बयान को लेकर करारा पलटवार किया। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने कमेंट में कहा था कि एमपी में बीजेपी नूंह (हरियाणा) की तरह दंगों की प्लानिंग कर रही है। इसी को लेकर अमित शाह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद दिग्विजय सिंह से ही पूछ लेना की एमपी में दंगे क्यों नहीं हुए।दिग्विजय के कमेंट पर शाह का पलटवारअमित शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह को ऐसी बातें करने का स्वभाव है। जो आदमी के मन में होता है ऐसी ही बात मुंह से निकलती है। एक महीने बाद दिग्विजय को पूछ लेना कि दंगा क्यों नहीं हुआ। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एक बयान में कहा था कि नूंह जैसा दंगा बीजेपी एमपी में करवाना चाहती है। इसी को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता ने उन पर करारा रिएक्ट किया। यही नहीं भोपाल में बीजेपी के प्रोग्राम में उन्होंने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार कहकर संबोधित किया। दिग्विजय को कहा ‘मिस्टर बंटाधार’अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश राज्य का गठन होने के बाद 53 साल तक यहां कांग्रेस का शासन रहा। ये पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था। 2003 में जनता ने श्रीमान बंटाधार (दिग्विजय सिंह) की सरकार को हटाया। बीजेपी की सरकार बनी और एमपी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आ गया। अब एमपी हर क्षेत्र में बेमिसाल है। अब प्रदेश में हर जगह खुशहाली है। एमपी बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड किया जारीदिग्विजय सिंह को श्रीमान बंटाधार कहकर अमित शाह ने संबोधित किया। यही नहीं उनसे कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग रखी। पीएम मोदी ने लोगों के लिए काम किया इसीलिए लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। भोपाल पहुंचे शाह ने राज्य सरकार के 20 साल में किए गए कार्यों की जानकारी सबके सामने रखा। शिवराज सरकार के गरीब कल्याण को लेकर किए गए काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने गरीब कल्याण महा अभियान का भी शुभारंभ किया।