
वह 6 महीने से पीट रहा है… श्रद्धा का लेटर पढ़िए
नवंबर 2020 के इस लेटर से बहुत कुछ साफ हो गया है। इससे पता चलता है कि भले ही वे दोनों लिव-इन में रह रहे थे लेकिन उनके रिश्ते बहुत जल्दी खराब हो गए थे। श्रद्धा ने आफताब के दो फोन नंबर भी लेटर में दिए थे। श्रद्धा कहती है, ‘आफताब मुझे गाली देता है और पीटता है। आज उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की… 6 महीने से वह मुझे पीट रहा है लेकिन पुलिस के पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई क्योंकि उसने मुझे हत्या करने की धमकी दी थी। उसके पैरेंट्स को पता है कि वह मुझे पीटता है… वे जानते हैं कि हम साथ रह रहे हैं। मैं उसके साथ आज भी हूं क्योंकि हम शादी करने वाले थे। अब मैं उसे साथ नहीं रहना चाहती हूं।’
लिव-इन नहीं फ्लैटमेट्स की तरह थे
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कपल ने काफी पहले ही संबंध खत्म कर लिए थे। आफताब ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वे क्राइम के समय फ्लैटमेट्स की तरह रह रहे थे। वे खर्चे का भी अलग-अलग हिसाब रख रहे थे। उनके बीच आए दिन इस बात को लेकर लड़ाई होती रहती थी कि घर के सामान कौन खरीदेगा। पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की। यही वजह है कि इस केस में नार्को टेस्ट जरूरी हो गया है।