Aditi Ashok यूएस वुमैंस ओपन के पहले दौर के बाद संयुक्त 39वें स्थान पर

पेबल बीच। भारत की अदिति अशोक यूएस वुमैंस ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो ओवर 74 का स्कोर करके संयुक्त 39वें स्थान पर हैं।
पहले दौर के कई मुकाबले अभी पूरे नहीं हुए हैं।
बेंगलुरू की अदिति किसी मेजर टूर्नामेंट में शीर्ष दस में नहीं रही हैं। यहां भी उन्होंने 11वें, 12वें और 18वें होल पर बोगी किये।
वह 2019 के बाद यहां पहली बार खेल रही है। उन्होंने 2019 में कट में प्रवेश किया था और संयुक्त 39वें स्थान पर रही थीं लेकिन 2017 में कट में जगह नहीं बना सकी थी।इसे भी पढ़ें: Canada Open: सिंधू, सेन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में