प्रणय रॉय को चेयरमैन बने रहने का ऑफर, अडानी ने कहा… NDTV को खरीदना बिजनस नहीं जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के मालिक बनने के करीब पहुंच गए हैं। उनके पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप खुली पेशकश लेकर आई है। अडानी का कहना है कि एनडीटीवी को खरीदना बिजनस नहीं बल्कि जिम्मेदारी (responsibility) है। अडानी ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। उनके पास करीब कंपनी की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। रॉय दंपति का कहना है कि अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी को खरीदने के बारे में उनसे कोई बात नहीं की थी। विपक्ष ने आशंका जताई है कि अडानी के मालिक बनने से एनडीटीवी की संपादकीय नीति प्रभावित होगी।

अडानी ने कहा कि आजादी का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप कहेंगे की यह गलत है। साथ ही अगर सरकार कुछ अच्छा कर रही है तो आपके पास इसे अच्छा कहने का भी साहस होना चाहिए। अडानी ने कहा कि उन्होंने एनडीटीवी के मालिक और फाउंडर प्रणय रॉय को एक्विजशन पूरा होने पर चेयरमैन बने रहने को ऑफर दिया है। एनडीटीवी की स्थापना 1988 में की गई थी। 2005 में प्राइवेट इक्विटी फर्म General Atlantic ने कंपनी में आठ फीसदी हिस्सेदाी 116 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

मालिक बनने के करीब
अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। वीसीपीएल ने एनडीटीवी के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी। इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था। अब अडानी ग्रुप कंपनी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाया है।

वीसीपीएल के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड एनडीटीवी में यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे। खुली पेशकश के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की जा रही है। पूर्ण अभिदान मिलने की स्थिति में इस खुली पेशकश का आकार 492.81 करोड़ रुपये होगा। इससे अडानी ग्रुप की एनडीटीवी में हिस्सेदारी करीब 55 फीसदी हो जाएगी।