2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में विपक्षी एकता की भी कवायद जारी है। कई दल विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ने की अपील कर चुके हैं। इन सब के बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रियंका गांधी को लेकर है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो। इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने जो शर्त रखी है, कांग्रेस के लिए उसे पूरा कर पाना संभव नहीं होगाइसके साथ ही कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा दिया कि मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील करना चाहता हूं। राहुल गांधी पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि वो इस समय तपस्वी की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे को दूर करने के लिए सूरज चाहिए। बूझे हुए चिरागों से रोशनी नहीं होती। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव पूरी तरह से चेहरे पर होगा। इसे भी पढ़ें: 2024 Lok Sabha Elections को लेकर ममता का ऐलान, जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगेममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव जैसे नेताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सभी लोग बड़े नेता हैं पर एक क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी पार्टी से बड़े हो चुके हैं। मोदी के खिलाफ चुनाव में कौन होगा, देश की जनता यह भी जानना चाहती है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के रणनीति पर बड़ा बयान दिया था। ममता ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि मजबूत क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।