सबसे ज्यादा नुकसान
इस तरह अडानी ग्रुप की मार्केट कैप तीन दिन में 65 अरब डॉलर यानी 29 फीसदी कम हो चुका है । पिछले हफ्ते बुधवार को अमेरिका की एक शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस दिन ग्रुप की कंपनियों में 10 फीसदी तक गिरावट आई थी। फिर शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों में 20 फीसदी तक गिरावट आई। सोमवार को अडानी की नेटवर्थ में 8.21 अरब डॉलर की गिरावट आई। अडानी ने पिछले साल 44 अरब डॉलर की कमाई की और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अमीर थे। लेकिन इस साल वह 36.1 अरब डॉलर गंवा चुके हैं और इस साल सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले अरबपति हैं।
कुर्सी खतरे में
अडानी की एशिया और भारत में नंबर वन रईस की कुर्सी खतरे में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कभी भी उनसे आगे निकल सकते हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी 82.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें और एशिया में दूसरे नंबर पर हैं। अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में अब केवल 2.2 अरब डॉलर का अंतर रह गया है। अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 80.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.96 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 189 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 160 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (124 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (111 अरब डॉलर) चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (107 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (99.5 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (90 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (86.9 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (86.4 अरब डॉलर) नौवें और कार्लोस स्लिम (85.7 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।