
गिर सोमनाथ की रैली में सीएम योगी ने कहा, ‘यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न यहां दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। जो दिन में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो ये भारत के सैनिकों से बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है? बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है। पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि हमारी कमर तोड़ दी है भारत के जवानों ने लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है। आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जीन्स का हिस्सा हो, उसको वोट देकर हम अपने वोट को कलंकित कभी न करें, कतई न करें।’
इस बीच गुजरात में बीजेपी ने जोरदार प्रचार अभियान छेड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को खेड़ा, नेतरांग और सूरत में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सोमवार को भी चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी सभाएं पलटाना, अंजार, जामनगर और राजकोट में प्रस्तावित हैं।
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव करीब है। एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में यहां मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों की 89 सीट पर मतदान होना है। इस चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं।