दिल्ली में AAP ने कांग्रेस को दिया 1 सीट का प्रस्ताव, बेनतीजा रही है दो दौर की बातचीत

इंडिया गठबंधन की स्थिति लगातार कमजोर होती दिखाई दे रही है। अब दिल्ली को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली को लेकर भी तनातनी दिख रही है। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ हमारी दो आधिकारिक बैठकें हुईं लेकिन इन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला। इन दो आधिकारिक बैठकों के अलावा पिछले 1 महीने में कोई अन्य बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है।  इसे भी पढ़ें: क्या तेलंगाना से चुनावी मैदान में उतरेंगे Rahul Gandhi, CPI के खाते में जा सकती है वायनाड लोकसभा सीटपाठक ने बताया कि आज मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन उन्हें स्वीकार करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को 1 सीट और आप को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसपर कोई जवाब नहीं मिलता तो हम यहां अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे।#WATCH | Delhi: On seat sharing, AAP MP Sandeep Pathak says, “…On merit basis, Congress party does not deserve even a single seat in Delhi but keeping in mind the ‘dharma of alliance’ we are offering them one seat in Delhi. We propose Congress party to fight on 1 seat and AAP… pic.twitter.com/2s48yCssBr— ANI (@ANI) February 13, 2024