नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच दिल्ली की लड़ाई अब पंजाब भी पहुंच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब दौरे पर हैं और यहां उन्होंने जमकर AAP पर निशाना साधा। अमित शाह ने भगवंत मान के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा। अमित शाह ने एक रैली में कुछ उसी अंदाज में वार किया जैसा पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार पंजाब के अंदर से नशे के कारोबार को उखाड़ फेंकने की दिशा में काम कर रही है। वहीं इस मामले पर अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया और यह पूछा कि अमृतसर में एनसीबी का ऑफिस खोल रहे हैं या बीजेपी का। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश को नशे से मुक्ति दिलाने और पंजाब के अंदर से नशे के कारोबार को उखाड़ फेंकने की दिशा में काम कर रही है। नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अमृतसर में एक महीने के अंदर NCB का कार्यालय खुलेगा और कुछ ही समय में बीजेपी के कार्यकर्ता हर गांव में जा कर नशे के खिलाफ जनजागरण की यात्रा भी शुरू करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार पंजाब के गुरदासपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने सीधे-सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।आम आदमी पार्टी AAP पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि मैंने इस पार्टी जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार पूरे जीवन में नहीं देखी। अमित शाह ने कहा कि सीएम केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देशभर का दौरा करवाते हैं।पंजाब सीएम का पूरा समय केजरीवाल के दौरे पर जाता है। पंजाब की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है लेकिन यहां के सीएम को इस राज्य के लिए वक्त नहीं। आज तक एक भी महिला के खाते में एक-एक हजार नहीं आए लेकिन विज्ञापन पूरे देश के अखबारों में दिया जाता है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शाह साहिब नशा तो आपकी और अकाली दल की सरकार के दौरान ही फैला था। केजरीवाल ने कहा कि आप अमृतसर में NCB का दफ्तर खोल रहे हैं या बीजेपी का। फिर NCB गांव-गांव बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए कैसे काम कर सकती है। इसका मतलब आपको पंजाब के नशे से कोई लेना देना नहीं। NCB को इस्तेमाल करके बीजेपी का प्रचार करना है।