Aaj ka Panchang 16 October 2022:हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग(Panchang)की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइए पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल(Dishashool), भद्रा(Bhadra), पंचक(Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.
कब लगेगी भद्रा और कब रहेगा राहुकाल
हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए पंचांग देखने की परंपरा है। पंचांंग के अनुसार भद्रा और राहुकाल दो ऐसे समय हैं, जिसमें काम करने पर उसमें बाधा आने की आशंका बनी रहती है। पंचांग के अनुसार आज रविवार को भद्रा प्रात:काल 07:03 से रात्रि 08:15 बजे तक और राहुकाल सायंकाल 04:25 से 05:51 बजे तक रहेगा। ऐसे में किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को इस दौरान करने से बचें।
किधर रहेगा दिशाशूल
पंचांग के अनुसार आज रविवार के दिन किसी भी कार्य में असफलता से बचने के लिए राहुकाल और भद्रा के साथ दिशाशूल का भी ख्याल रखने की बहुत जरूरत रहेगी। पंचांग के अनुसार रविवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर दिशाशूल रहता है, जिस ओर जाने पर किसी भी काम में बाधा आने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में आज पश्चिम दिशा में जाने से बचें। यदि इस दिशा में जाना बहुत जरूरी हो तो दिशाशूल से जुड़े दोष से बचने के लिए दलिया और घी खाकर निकलें।
16 अक्टूबर 2022 का पंचांग
(देश की राजधानी दिल्ली के समय पर आधारित)
विक्रम संवत – 2079, राक्षस
शक सम्वत – 1944, शुभकृत्
दिन (Day)
रविवार
अयन (Ayana)
दक्षिणायन
ऋतु (Ritu)
शरद
मास (Month)
कार्तिक मास
पक्ष (Paksha)
कृष्ण पक्ष
तिथि (Tithi)
षष्ठी प्रात:काल 07:03 बजे तक तदुपरांत सप्तमी
नक्षत्र (Nakshatra)
आर्द्रा
योग (Yoga)
परिघ दोपहर 03:09 बजे तक तदुपरांत शिव
करण (Karana)
वणिज प्रात:काल 07:03 बजे तक तदुपरांत विष्टि
सूर्योदय (Sunrise)
प्रात: 06:22 बजे
सूर्यास्त (Sunset)
सायं 05:51 बजे
चंद्रमा (Moon)
मिथुन राशि में
राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay)
सायंकाल 04:25 से 05:51 बजे तक
यमगण्ड (Yamganada)
दोपहर 12:06 से 01:32 बजे तक
गुलिक (Gulik)
दोपहर 02:59 से सायंकाल 04:25 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt)
प्रात:काल 11:44 से दोपहर 12:29 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool)
पश्चिम दिशा में
भद्रा (Bhadra)
प्रात:काल 07:03 से रात्रि 08:15 बजे तक
पंचक (Pnachak)
—
ज्योतिष से जुड़ी अन्य खबरोंके लिए यहां देखें
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)