चलती बस में युवक की हार्ट अटैक से मौत, नोएडा से अपने घर मध्‍य प्रदेश जा रहा था

ग्रेटर नोएडा: रोडवेज की चलती बस में परीचौक के पास एक युवक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। जांच में पता चला है कि युवक नोएडा से मध्य प्रदेश अपने घर जा रहा था। यह घटना मंगलवार रात की है। युवक की पहचान हो गई है। पुल‍िस ने शव कब्‍जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि प्राइवेट बस में सवार इस युवक के सीने में अचानक दर्द हुआ। उसकी हालत बिगड़ते देख बस में मौजूद दूसरे यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। पुलिस को सूचना देकर वे उसे नजदीकी अस्‍पताल ले गए लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। डॉक्‍टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मरने वाले की शिनाख्‍त मनीष (32) के रूप में हुई है। वह मध्‍य प्रदेश के दमोह का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। कोरोना महामारी के बाद युवाओं की हार्ट अटैक से अचानक मौत की घटनाओं में तेजी आई है। मंगलवार रात हुई इस मौत से भी बस में सफर कर रहे यात्री सहम गए।