भिवानी। हरियाणा में भिवानी जिले के चरखी दादरी में बाढड़ा-लोहारू रोड पर रविवार सुबह एक कार ने सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति और उसके जीजा को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बाढड़ा निवासी लक्ष्मण (55) और संजय (45) के रूप में हुई है और लक्ष्मण रिश्ते में संजय का जीजा था।इसे भी पढ़ें: ”मणिपुर जाकर दिखाएं, फिर बाद में…” उद्धव ठाकरे ने PM Modi को दी चुनौतीटक्कर के बाद कार (आई-20) भी पलट गई और चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बाढड़ा थाना पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतकों के परिजनों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि आरोपी चालक नशे में था।