Zeashta Devi Shrine में वार्षिक महोत्सव में बड़ी संख्या में जुटे Kashmiri Pandit, महायज्ञ और पूजन संपन्न

श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने ऐतिहासिक ज्येष्टा देवी मंदिर में महायज्ञ किया और कश्मीर में शांति तथा स्थिति के हमेशा सामान्य बने रहने की प्रार्थना की। हम आपको बता दें कि कश्मीरी पंडित वार्षिक महायज्ञ में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे। ज्येष्टा माता का मंदिर श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के सामने शंकराचार्य पर्वत और ज़बरवन पहाड़ियों के क्रॉस-सेक्शन के बीच स्थित है। ज्येष्टा देवी माता का मंदिर हमेशा से ही कश्मीरी पंडितों के लिए आराधना का प्रमुख स्थल रहा है। इस समय वहां पर्यटक भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए आ रहे हैं।इसे भी पढ़ें: Imran Khan के बहाने Mehbooba Mufti ने भारतीय मीडिया पर किया कटाक्ष, न्यायपालिका को लेकर कही यह बातज्येष्टा देवी माता मंदिर प्रबंधक समिति ने इस अवसर पर मंदिर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान हुए महायज्ञ की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। मंदिर समिति के लोगों ने प्रभासाक्षी को बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी कि इस साल इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि इस भव्य व दिव्य आयोजन का हिस्सा बनकर और माता के दर्शन कर हम खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।