चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाए है। पुलिस को शक है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह हुलिया बदलकर भागा होगा। ने अलग-अलग हुलिए में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें जारी की हैं। वहीं अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है। अमृतपाल के बारे में बड़ी जानकारियां देते हुए उन्होंने बताया कि अमृतपाल के अलावा उनका एक बेटा और बेटी है। अमृतपाल भी अपने पिता के साथ दुबई में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। वो 10 से 11 साल वहां पर रहा।अमृतपाल की मां ने बताया कि जब वो भारत लौटा था तो उससे एयरपोर्ट पर भी एजेंसियों ने पूछताछ की थी कि वह भारत क्यों आना चाहते हैं। अमृतपाल ने उस समय यही बताया था कि वह नौजवानों को नशे से दूर करके शक्ति के साथ जोड़ना चाहते हैं। अमृतपाल की पत्नी को लेकर उनकी माता ने कहा कि वह इंग्लैंड की रहने वाली हैं और उनका अमृतपाल के काम में कोई भी दखल या लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि अमृतपाल पर पुलिस झूठे आरोप लगा रहीहै।’वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। पंजाब पुलिस तब से उसका पीछा कर रही है। पहले उसने मौका पाकर मर्सिडीज कार छोड़ ब्रेजा में सवार हो गया था। इसके बाद वह नंगल गांव पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर कपड़े बदले और फिर फरार हो गया था। तब से उसे सिर्फ वीडियो और तस्वीरों में देखा गया लेकिन पंजाब पुलिस के पहुंच से दूर है।जमीन निगल गई कि आसमान खा गयाअमृतपाल सिंह का अब तक न मिल पाना बड़े सवाल खड़ा करता है। कई बार उसके पकड़े जाने की खबरों ने जोर पकड़ा लेकिन पंजाब पुलिस ने बताया कि यह सब फेक है। वह फरार है। जिस अमृतपाल सिंह ने अपने साथी लवली सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए कानून को अपने हाथों में ले लिया था उससे पंजाब पुलिस अब तक नहीं निपट पाई है। पंजाब पुलिस की प्लानिंग पूरी तरह फेल साबित हो रही है। उसे जमीन निगल गई कि आसमान खा गया कोई नहीं बता पा रहा है। खुद पंजाब पुलिस भी नहीं।