जीत के जश्न में हो जाता बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे मेसी के साथ ये खिलाड़ी

ब्यूनस आयर्स: 36 साल बाद विश्व चैंपियन बनने वाली अर्जेंटीना फीफा की ट्रॉफी के साथ अपने घर पहुंच चुकी है। टीम की इस जीत पर पूरा देश में जश्न में डूबा हुआ है। फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। जीत के बाद अर्जेंटीना में खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एक भव्य विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान खुले बस में बैठकर टीम के खिलाड़ी जुलूस के साथ निकले। अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हुए आगे बढ़े, लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

दरअसल जिस ओपन बस में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुलूस के साथ चल रहे थे। उसी दौरान अचानक बिजली का तार सामने आ गया, लेकिन खिलाड़ियों ने फूर्ति दिखाते हुए फौरन झुक कर खुद को संभाल लिया। खुली बस की छत के जिस हिस्से की तरफ बिजली की तार आई थी वहां मेसी, डि मारिया, परेडेज, रॉड्रिग्स डि पॉल और निकोल्स ओडमेंड बैठे थे।

बाल-बाल बचे खिलाड़ी

हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ में खिलाड़ियों का ध्यान जश्न में डूबे फैंस पर था। ऐसे में बस के सामने जो तार आई थी उससे खिलाड़ी चोटिल भी हो सकते थे, या फिर करंट भी लग सकता था। हालांकि यह उनकी सूझबूझ ही कहेंगे कि समय रहते उन पांचों खिलाड़ियों ने खुद को बचा लिया।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं और खिलाड़ियों के सुरक्षित रहने पर वह ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

फाइनल में फ्रांस से मिली अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना को फ्रांस को कड़ी टक्कर मिली। बेशक अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल किया लेकिन निर्धारित 90 मिनटों के खेल में फ्रांस ने स्कोर को 2-2 की बराबरी पर रखा। खेल के पहले हाफ में बढ़त लेने वाली अर्जेंटीना दूसरे हाफ में फ्रांस के आक्रमण का जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। यहां पर लियोनेल मेसी ने अपना मैजिक चलाया और अपना दूसरा गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।

हालांकि कीलियन एम्बाप्पे ने मुकाबले में फ्रांस को बरकरार रखा और उन्होंने हैट्रिक गोल लगाते हुए एक बार फिर से स्कोर को बराबरी पर ला दिया लेकिन उसके बाद पेनल्टी शूटआउट के खेल में अर्जेंटीना की टीम बाजी मार ले गई।