हिंडनबर्ग के हमले से 10 दिन में अडानी ने जितना गंवाया, उतने में 5 सालों तक FREE में खा सकते हैं 80 करोड़ लोग

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ( Report)की रिपोर्ट ने अडानी समूह (Adani Group) को लेकर ऐसी रिपोर्ट जारी की, जिसने कोहराम मचा दिया है। सड़क से लेकर संसद कर इस मामले पर हंगामा हो रहा है। विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है कि ” हम आपके हैं कौन” । अडानी समूह ( Adani Group) के चेयरमैन () की निजी संपत्ति 10 दिन में 127 अरब डॉलर से गिरकर खबर लिखे जाने तक 59 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है। पिछले 10 दिनों में अडानी इतना गंवा चुके हैं, जिसका अंदाजा आप इन आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। सिर्फ सोमवार की बात करें तो मजह 3 घंटों में निवेशकों को 59,844 करोड़ का नुकसान हुआ है। 24 जनवरी से लेकर अब तक कंपनी के को 11.17 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। अगर आपको ये आंकड़े छोटे लग रहे हैं तो जरा एक नजर इन पर डालिए। जितना गंवाया, उतने में पांच साल फ्री बैठकर खा सकते हैं लोगअडानी ने इतना गंवाया, जितने में अगले 5 सालों में 80 करोड़ लोग फ्री में खाना खा सकते हैं: बजट 2323 (Budget 2023) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम गरीब कल्याणा अन्न योजना (PMGKAY)के लिए 2 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया है। यानी 2 लाख रुपये के खर्च से सरकार देश की 80 करोड़ आबादी को हर महीने मुफ्त राशन उपलब्ध करवाएगी। यानी अडानी 24 जनवरी से अब तक PMGKAY बजट से 5 गुना अधिक गंवा चुके है। यानी अडानी पिछले 10 दिनों में जितना गंवा चुके है, उतने में 5 साल तक देश की 80 करोड़ जनसंख्या मुफ्त में राशन पा सकती है। रेल बजट से पांच गुना अधिक गंवाया रेल बजट से लगभग पांच गुना अधिक गंवा चुके अडानी: बजट 2023 में रेल बजट के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजज आवंजिट किया गया है। यानी इस बजट से तुलना करें तो अडानी रेल बजट से पांच गुना अधिक गंवा चुके है। इतना ही नहीं अगर कृषि, हेल्थ, स्वास्थ्य, शिक्षा के बजट को भी जोड़ दें तो भी अडानी के नुकसान के बराबर नहीं होगी। इतना ही नहीं रक्षा बजट से दो गुना गंवा चुके अडानी । एक रिपोर्ट ने कितना हाहाकार मचाया है, इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं। अडानी ने पिछले 10 दिनों में जितना गंवाया भारत के कुल बजट (45.03 लाख करोड़) से एक चौथाई गंवा चुके हैं। अडानी के शेयरों में गिरावट सोमवार को बाजार खुलते ही अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली दिखने लगी। अडानी पोर्ट को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान के साथ नीचे गिरते जा रहे है। अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर गिरकर 1668.60 रुपये पर आ गए। वहीं अडानी ग्रीन , अडानी पॉवर, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। जबकि एनडीटीवी के शेयरों में 4.98 फीसदी से अधिक गिर गए। बाजार खुलने के कुछ ही घंटों में अडानी समूह को 59 हजार करोड़ का भारी नुकसान हो गया। एक ओर शेयर के दाम घट रहे हैं तो वहीं बैंकों सी ओर से अडानी को झटके मिल रहे है। सिटी बैंक और क्रेडिट सूइस के बाद अब स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने भी अडानी को झटका दिया है। बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडानी ग्रुप के बांड लेने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयर धराशाही हो गए हैं।