मुंबई : की 14वीं विधानसभा से 185 विधायक फिर से 15वीं विधानसभा में भी नजर आएंगे। 250 विधायक फिर से मैदान में उतरे थे, जिनमें से 65 को हार का मुंह देखना पड़ा और 6 विधायकों की तो जमानत ही जब्त हो गई। इन हारने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा 19 कांग्रेस के थे, फिर एनसीपी (अजित गुट) के 10 विधायक चुनाव हारे। के 8 विधायक और उद्धव गुट के 7 विधायक फिर जीत हासिल करने में असफल रहे। एकनाथ शिंदे के 6, बीजेपी के 5, बहुजन विकास आघाडी के 3, प्रहार के 2, एमआईएम और एमएनएस का 1-1 और तीन निर्दलीय विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा।शरद पवार के गढ़ पश्चिम महाराष्ट्र में सबसे अधिक 20 विधायक चुनाव हारे। इसके बाद विदर्भ के 12 विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा। मुंबई के भी 8 विधायक चुनाव जीतने में विफल रहे।मुंबई में ये विधायक होरे चुनावमुंबई में जो पूर्व विधायक चुनाव होरे हैं, उनमें वर्सोवा से भारती लवेकर, भायखला से यामिनी जाधव, माहिम से सदा सरवणकर, बांद्रा (ईस्ट) से जीशान सिद्धीकी, चेंबूर से प्रकाश फातेर्पेकर, अंधेरी (ईस्ट) से ऋतुजा लटके, भांडुप से रमेश कोरगांवकर और सीट बदलकर मानखुर्द से चुनाव लड़ रहे नवाब मलिक हार गए।जमानत भी नहीं बचा पाए6 विधायक कुल वोट का छठवां हिस्सा यानी 16 प्रतिशत वोट भी नहीं पा सके। इनमें मीरा-भाईंदर से गीता जैन, मानखुर्द से नवाब मलिक, मेलघाट से राजकुमार पटेल, मोरशी से देवेंद्र भुयार, गेवराई से लक्ष्मण पवार और आष्टी से बालासाहेब अजबे शामिल हैं।