क्या है पूरा मामला?
कन्नौज के एक सरकारी बेसिक स्कूल में पढ़ाने वाले 47 वर्षीय शिक्षक को छात्रा से प्यार हो गया। छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। 13 साल की छात्रा के साथ यह विचित्र प्रेम का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह कि शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेम पत्र लिख डाला। एक पेज के प्रेम पत्र में शिक्षक ने छात्रा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। पत्र पढ़ने के बाद छात्रा को इसे फाड़ देने की नसीहत भी दी।
छात्रा ने लव लेटर पढ़ा, फिर अपने माता-पिता को सुनाया। पत्र देखते ही छात्रा के अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया। सदर कोतवाली थाने में शिक्षक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस अब कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
पिता ने लगाया गंभीर आरोप
छात्रा के पिता ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक के पास गए और उनसे इस तरह की हरकत करने के लिए माफी मांगने को कहा। शिक्षक ने माफी नहीं मांगी, बल्कि हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिक्षक ने कहा कि वह लड़की को गायब कर देंगे। इसके बाद उन्हें पुलिस की शरण में आना पड़ा है। छात्रा की सुरक्षा और किसी अनहोनी से बचाने के लिए इस प्रकार की गुहार लगाई है।
लव लेटर में किया प्रेम का इजहार
घटना के साथ शिक्षक का लव लेटर भी सामने आया है। इसमें शिक्षक अपने प्रेम का इजहार करते दिखते हैं। शिक्षक ने पत्र की शुरुआत छात्रा के नाम से की। इसके बाद लिखा है कि वह उससे बहुत प्यार करता है। छुट्टियों में उसे बहुत याद करेगा। उन्होंने आगे लिखा, अगर छात्रा को मौका मिले तो वह उन्हें जरूर बुलाए। शिक्षक ने लड़की को छुट्टियों से पहले एक बार आकर मिलने के लिए भी कहा। उन्होंने लिखा कि अगर छात्रा वास्तव में उससे प्यार करती है, तो जरूर आएगी। शिक्षक ने लेटर में आगे लिखा कि वह उन्हें हमेशा प्यार करेंगे। उसने छात्र से कहा कि वह पत्र पढ़कर फाड़ दे और किसी को न दिखाए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह ने इस मामले में कहा कि मामला सामने आने के बाद एक टीम गठित की गई है। रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर संघ आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।