पटना : बिहार में एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने महिला से चेन स्नेचिंग और लूटपाट के दौरान चार लोगों को गोली मार () दी। घटना बोर्ड कालोनी स्थित ऊर्जा स्टेडियम के पास बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह की है। बताया जा रहा कि बाइक सवार अपराधियों ने चार लोगों से लूटपाट की कोशिश की, जब उन्होंने घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मगध ब्वॉयज हॉस्टल की संचालिका पर हमलाजानकारी के मुताबिक, बोरिंग रोड चौराहा स्थित मगध ब्वॉयज हॉस्टल की संचालिका मीरा अपने हॉस्टल के चार स्टाफ के साथ रात में बाइक पर घर जा रही थीं। वो बोरिंग रोड शिवपुरी होते हुए एजी कॉलोनी पहुंची ही थीं, तभी नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उनको रोक लिया। ऊर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो के पास ओवरटेक कर उन्हें रोका और लूटपाट करने का प्रयास किया। हालांकि, उनके साथ मौजूद स्टाफ ने अपराधियों का विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने सभी चार लोगों को गोली मार दी। आनन फानन में सभी को भेजा गया अस्पतालअचानक फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और आनन-फानन में सभी को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस की गश्ती पर बड़ा सवालराजधानी पटना में अपराधियों की ओर से लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे। ये कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली एक बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी में एक महीने पांच बड़ी घटनाएं1. 13 दिसंबर को फुलवारी शरीफ में डबल मर्डर2. 24 जनवरी को पटना के कदमकुआं में मर्डर 3. 27 जनवरी को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मर्डर 4. 30 जनवरी को पटना के शास्त्रीनगर में मर्डर 5. 31 जनवरी को कंकड़बाग में मर्डररिपोर्ट : रंजीत विशाल, पटना